एक वायरल पोस्ट के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में देश का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही नया सिक्का जारी करने वाला है. सोशल मीडिया पर एक्स पोस्ट के ढेरों स्क्रीनशॉट वायरल किए जा रहे हैं जिसमें लिखा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) क्रिकेटर एम एस धोनी के सम्मान में 7 रुपये का सिक्का जारी करने वाला है. 7 रुपये के सिक्के के पीछे तर्क ये है कि धोनी की जर्सी का भी नंबर 7 है. आइये जानिए क्या वाकई धोनी के सम्मान में 7 रुपये का नया सिक्का आने वाला है?
पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल पोस्ट का लिया संज्ञान
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे के बारे में सच्चाई बयान की है कि ऐसा कोई सिक्का आरबीआई की ओर से जारी नहीं किया जा रहा है और ना ही डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स ने इस बारे में कोई पोस्ट किया है. अपने फैक्ट चेक में पीआईबी ने लिखा है कि..
"सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सर्कुलेट की जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट के क्षेत्र में किए गए महान कार्यों के लिए उनका सम्मान करने के लिए एक नया 7 रुपये का सिक्का जारी किया जा रहा है."
दरअसल इस बारे में देश के वित्त मंत्रालय को जानकारी मिली थी कि ऐसा भ्रामक दावा किया जा रहा है और इसके चलते लोगों तक फेक जानकारी पहुंचाई जा रही है. वित्त मंत्रालय ने तुरंत इस बारे में एक्शन लिया है और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के अकाउंट पर इस बारे में स्पष्टीकरण वाला पोस्ट कर दिया है. इसी पोस्ट को पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने रीपोस्ट किया है और इसके बाद ये साफ हो गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया जिसमें नया सिक्का जारी करने की बात हो.
आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join): https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8
Post a Comment