लाभुको के बीच योजना का दिया गया लाभ,लाभुको के खाते में भेजी गई राशि

👉

लाभुको के बीच योजना का दिया गया लाभ,लाभुको के खाते में भेजी गई राशि



( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला में देशी शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री से पारंपरिक रुप से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवार एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य समुदायों के लक्षित अत्यंत निर्धन परिवारों के आजीविका संवर्द्धन, क्षमता निर्माण एवं वित्तीय सहायता के माध्यम से सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु संचालित जीविकोपार्जन योजना के लाभुकों, जीविका अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों जिसके माध्यम से स्वरोजगार बढ़ाने हेतु सामुदायिक निवेश की निधि उपलब्ध कराये जाने वाले लाभुकों तथा  खुले में शौच की समस्या को खत्म करने के उद्देश्य हेतु विकसित बिहार के सात निश्चय-1 के अंतर्गत सम्मिलित शौचालय निर्माण घर का सम्मान के द्वितीय चरण के लाभुकों एवं राज्य के बेघर तथा कच्चे आवासों में रहने वाले परिवारों को बुनियादि सुविधाओं से युक्त पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के लाभुकों का स्थलीय जाँच श्री संजय कुमार उप विकास आयुक्त, रंजन निदेशक डी॰आर॰डी॰ए॰ शिव शंकर राय प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहन कुमार जिला समन्वयक स्वच्छता द्वारा सदर प्रखंड के कुसुम्भा पंचायत में  जाँच की गई। जहां योजनाओं के लाभुकों से मिल कर उनके द्वारा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लाभुकों से फीडबैक भी प्राप्त किया गया ज्ञातव्य हो कि शराब बंदी लागू होने के पश्चात उससे जुड़े व्यवसाय में लगे लोगों के आजीविका संवर्द्धन क्षमता निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हे अन्य व्यवसायों से जोड़ने एवं उनके जीवन को बेहतर बनाने के प्रति कृत संकल्पित है। इसके अतिरिक्त लोगों को रोजगार से जोड़ने आदि जैसे महती प्रयास के द्वारा लगातार लोगों के जीवन में बदलाव के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा राज्य के उपरोक्त योजनाओं के 105247 लाभुकों के बैंक खाते में 1651.31 करोड़ रुपये दिनांक 07.10.2024 को हस्तांतरित किये गये। जिसके तहत इस जिले के सतत जीविकोपार्जन के 102 लाभुुकों, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के 661 लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के 804 लाभुकों को भी लाभ प्रदान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post