डीएमएफ फंड से जिले के कई क्षेत्रों का होगा विकास - डीएम

👉

डीएमएफ फंड से जिले के कई क्षेत्रों का होगा विकास - डीएम




पत्थर उत्खनन के दौरान गड्ढे में जमे वर्षा जल से होगा शुद्ध पेयजल आपूर्ति,लगाया जाएगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट - मुकेश कुमार 


शेखपुरा सदर अस्पताल और बरबीघा रेफरल अस्पताल में लगेगा लिफ्ट


( रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला के समाहरणालय कक्ष में डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला के विकास एवं कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गए डीएमएफ के फंड से सदर अस्पताल,शेखपुरा एवं रेफरल अस्पताल,बरबीघा में लिफ्ट लागने को लेकर निर्णय लिया गया है। इस संबंध में डीएम के द्वारा कहा गया की इस दोनो जगहों पर भरी संख्या में मरीज आते है ।लिफ्ट की सुविधा हो जाने से उन्हे ऊपर नीचे ले जाने में सुविधा होगी । इसके अतिरिक्त शेखपुरा शहर में 04 जगहों पर अवैध खनन को रोकने के लिए चेक पोस्ट बनाने को लेकर चर्चा की गई । डीएम द्वारा बताया गया की जिला प्रशासन अवैध खनन को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करेगा । साथ ही विद्यालय में भी शिक्षा के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है । उच्च विद्यालय भदौस पचना के भवन निर्माण को लेकर निर्णय लेते हुए शीघ्र ही इसे पूर्ण करने का आदेश दिया गया है।  साथ ही खनन वाले क्षेत्रों में जगह जगह खनन स्वरूप होने वाले गड्ढा में वर्षा जल संचयन कर उसे बाद में शुद्धिकरण कर आमलोगों के लिए खासकर गर्मी के दिनों में आपूर्ति करने को लेकर भी चर्चा करते हुए ,इसके लिए कार्ययोजना बनाने पर सहमति बनी है । इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को इस प्रोजेक्ट का डीपीआर बना के प्रस्तुत करने को कहा गया है । साथ ही जिला स्तर पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर भी बनाने को लेकर बैठक में  चर्चा की गई। इस अवसर पर शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन,शेखपुरा विधायक विजय सम्राट सिविल सर्जन,जिला खनिज पदाधिकारी मुकेश कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका इत्यादि अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post