सड़क हादसे में एक की मौत व तीन जख्मी, विरोध में सड़क जाम

👉

सड़क हादसे में एक की मौत व तीन जख्मी, विरोध में सड़क जाम



फूल बगान चौक पर शव रखकर लोगों ने किया सड़क जाम

बाइक पर सवार थे चार युवक, खड़ी पिकअप वैन में मार दी टक्कर

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम सिरदला 

सिरदला में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक जख्मी हो गए। घटना रविवार की देर शाम सिरदला बाजार स्थित एक निजी स्कूल के समीप हुई। बाइक ने सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वैन में टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बबनी नगमा गांव निवासी महेश्वर मांझी के पुत्र राहुल मांझी के रूप में की गई है। घायलों में विक्की मांझी, अनिल मांझी व अखिलेश मांझी शामिल हैं। घटना के विरोध में सोमवार की सुबह परिजनों व अन्य लोगों ने फूल बगान चौक के समीप सड़क जाम कर दिया। बाद में पुलिस की हस्तक्षेप पर जाम समाप्त हुआ। 

बताया जाता है कि रविवार की देर शाम एक बाइक पर सवार होकर चारों युवक रजौली से सिरदला की तरफ आ रहे थे। इस बीच बाइक की सिरदला के एक निजी स्कूल के समीप एक खड़ी पिकअप वैन में टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर सवार चारों युवक जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम व सिरदला थाना की पुलिस ने चारों जख्मी युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद राहुल तथा विक्की कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। नवादा ले जाने के क्रम में राहुल ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम कराकर लौटने के बाद परिजनों ने फूल बगान चौक पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई। बीडीओ दीपेश कुमार व थानाध्यक्ष संजीत राम के समझाने-बुझाने पर जाम समाप्त हुआ। बीडीओ ने मृतक के परिजन को बीस हजार रुपये का चेक सौंपा। वहीं सिरदला मुखिया मुनमुन देवी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत पांच हजार रुपये प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post