मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 15 अक्टूबर तक लिए जाएंगे आवेदन

👉

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 15 अक्टूबर तक लिए जाएंगे आवेदन



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि को 27 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है। 11 नवंबर 2024 को अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जो इच्छुक आवेदक किसी कारणवश आवेदन करने से वंचित रह गए थे, उन्हें आवेदन करने का एक बार और मौका दिया जा रहा है। परिवहन सचिव द्वारा सभी जिलों को रिक्ति के विरुद्ध शत प्रतिशत आवेदन प्राप्त करते हुए योग्य लाभुकों को चयनित करने की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। डीटीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत नवादा जिला में अब तक कुल लक्ष्य 1274 के विरुद्ध 1091 लाभुकों  को योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में शेष बचे 12500 लक्ष्य  के विरुद्ध जिलावार रिक्ति निकाली गई है, जिसमें नवादा जिले का लक्ष्य 183 है। 183 रिक्ति के अनुसार जिले के पंचायतों में आवेदन लिए जायेंगे। आवेदन केवल उन्हीं पंचायतों के लिए होंगे, जहां रिक्ति है। साथ ही जिस कोटि की रिक्ति उपलब्ध है उसी कोटि के लिए आवेदन स्वीकार्य होंगे। यदि वैसे पंचायत या वैसी कोटि के लिए आवेदन प्राप्त होता है, जहां रिक्ति नहीं है तो वैसे आवेदन स्वतः अमान्य हो जायेंगे। पूरे राज्य में चरणवार 44 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है, जिसमे नवादा जिले के 1091 शामिल हैं। इस योजना के माध्यम से गांव से शहर के बीच परिवहन सुविधा सुगम हुआ एवं आम लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री परिवहन व्यवस्था सुलभ कराना एवं रोजगार का सृजन करना है। इस योजना के तहत सामान्य, ई रिक्शा एवं एंबुलेंस की खरीद पर अनुदान दिया जाता है। 


4 से 10 सीटर वाहन एवं एम्बुलेंस की कर सकते हैं खरीददारी 

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 4 सीटर से लेकर 10 सीटर तक के नए सवारी वाहन एवं एम्बुलेंस की खरीद पर अनुदान दिया जाता है। अनुदान की राशि वाहन के खरीद मूल के 50 प्रतिशत तक की राशि अथवा अधिकतम एक लाख रुपये होगी। एंबुलेंस के क्रय की स्थिति में अधिकतम 02 लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा।


मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की विस्तारित समय सारणी

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15 अक्टूबर। 

प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर पंचायतवार एवं कोटिवार वरीयता सूची का निर्माण - 16 से 18 अक्टूबर। 

चयन सूची का प्रकाशन- 24 अक्टूबर। 

आपत्ति आमंत्रण- 25 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक।

आपत्ति निराकरण- 5 नवंबर। 

अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन- 11 नवंबर।

बीडीओ द्वारा चयनित लाभुकों को चयन पत्र का तामिला- 12 से 19 नवंबर।

Post a Comment

Previous Post Next Post