-मोटर चलाने को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए रखा गया था पंचायत
-ग्रामीण ट्रांसफार्मर चालू करवाने के लिए कह रहे थे तो गुलशन चालू करने का विरोध कर रहा था
प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: सोनो थाना क्षेत्र के केवाली गांव में मोटर चालू करने को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के लिए शुक्रवार की देर शाम हुए पंचायत के दौरान बदमाशों ने सकलदेव सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह की छाती में गोली मार दी। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से स्वजन द्वारा जख्मी गुड्डू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली मारने का आरोप गांव के ही जोगी सिंह के पुत्र गुलशन कुमार और सोनू कुमार पर लगा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल करते हुए आरोपितों की तलाश में जुटी गई है। गुड्डू सिंह की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्वजन के चीख और चीत्कार से सदर अस्पताल का पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक के स्वजन ने बताया कि
गुलशन कुमार का मोटर नहीं चल रहा था। गुलशन हमेशा कभी ट्रांसफार्मर जला देता है तो कभी बिजली विभाग के कर्मी से मिलकर मनमानी करता है। ट्रांसफार्मर को बनवाने के लिए पंचायत हो रहा था। पंचायत के दौरान ही गुलशन ने ट्रांसफार्मर बनवाने की बात पर आपत्ति जताई। जिसको लेकर बमबम सिंह ने विरोध किया और ट्रांसफार्मर बनवाने की बात कही। इसी रंजिश में सोनू कुमार के साथ गुलशन कुमार ने गोली चला दी। गोली गुड्डू सिंह की छाती में लग गई और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान गुड्डू सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post a Comment