( रंजन कुमार विश्वास के नाम ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
शेखपुरा जिला में स्वच्छता ही सेवा स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत जिलें में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर निरंतर स्वच्छ रहने तथा आस-पास भी स्वच्छता को बढ़ाने हेतु कई कार्यक्रमोें के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में समाहरणालय के परेड मैदान में जिला से राज्य स्तरीय फुटवाॅल के लिए चयनित खिलाडि़यों के बीच फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया। खेल प्रारंभ होने से पहले सभी खिलाडि़यों के द्वारा श्री धर्मराज, वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल अधीक्षक एवं रोहन जिला समन्वयक, स्वच्छता की उपस्थिति में स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु स्वच्छता शपथ भी लिया गया। इस अवसर पर खेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिस तरह खेल के मैदान में पूर्ण समर्पण एवं आपसी समन्वय के द्वारा कहां की जीतने के लिए जो भी मेहनत करते है, ठीक उसी तरह अपने आस-पास को स्वच्छ रखने हेतु सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। वही नगर पंचायत शेखोपुरसराय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वहाॅ कार्यरत सफाई कमियों के स्वास्थ्य जाँच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जहाँ पर डायबिटीज, हाइपरटेंशन, सुगर, ब्लड जाॅच इत्यादि करते हुये उन्हें दवाईयाॅ भी दी गई। इससे पूर्व दिनांक 17 सितंबर को जिला स्तर पर माननीय राज्यसभा सांसद, शंभु शरण पटेल की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा का उद्घाटन किया गया था।
Post a Comment