डीएम द्वारा चेवाडा नगर पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण,दिया कई दिशा निर्देश

👉

डीएम द्वारा चेवाडा नगर पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण,दिया कई दिशा निर्देश



( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन के द्वारा चेवाड़ा अंतर्गत प्रखंड अंचल नगर पंचायत कार्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। बृहस्पतिवार को निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस केंद्र का निरीक्षण कर आरटीपीएस सेवायें अंतर्गत विभिन्न आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा करते हुये निर्गत पंजी की भी जाॅच की गई। अंचलाधिकारी के कार्यालय में उन्होंने आॅनलाईन के माध्यम से दाखिल खारिज ई-मापी,परिमार्जन,पोर्टल के जाॅच कर निष्पादन के स्थितियों का भी समीक्षा कियें। साथ ही महेशपुर मौजा का भी आॅनलाईन पंजी 2 का भी जाॅच किया गया। इसके अतिरिक्त भू-लगान एवं आधार सीडिंग कार्यो को भी देखा गया। उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारी को निदेशित करते हुये कहे कि अंचल में जितने भी सरकारी जमीन है उन्हें चिन्हित कर आॅनलाईन रिकाॅड भी करने का निदेश दिया गया। वहीं नगर पंचायत में भी जाॅच किये उन्होंने सफाई एजेंसी कर्मियों आदि की जानकारी लेते हुये नियमित रूप से सफाई कार्य कराने का निदेश दिया गया। उन्होनंे संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी को भविष्य का कार्य योजना बनाकर नगर क्षेत्र को विकसित करने का निदेश दिया गया शहरी क्षेत्र में लाईटिंग साईनबोर्ड जगह-जगह लगाने का बोला गया। स्थानीय आजाद मैदान को विकसित कर खेल के लिए संरचना का विकल्प तलासने को कहा गया। साथ ही इस क्षेत्र के बढ़ते विकास को देखते हुये उन्होंने बस एवं ओटो स्टैंड के लिए जगह चिन्हित करने के अलावा मछली मार्केट भी विकसित करने हेतु डीपीआर कराने को कहा गया है! प्रखंड विकास पदाधिकारी चेवाड़ा से उन्होंने आवास योजना के तहत लाभुकों के लिए घर की स्वीकृति आदि की प्रगति की भी जाॅच कर जल्द उन्हें पूर्ण करने को कहा गया है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में डाॅक्टर नर्स कर्मी आदि का उपस्थिति पंजी जाँच की गई एवं संबंधित पदाधिकारी/कर्मी को ससमय अपने ड्यूटी पर उपस्थित होने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी प्रकार की दवाई की स्टाॅक पंजी वितरण आदि की भी जाॅच की गई। उन्होंने प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र के बाहर साफ-सफाई भी कराने का प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post