शेखपुरा में वनसुअर, नीलगाय से किसान त्रस्त, बीघा के बीघा खेत कर रहा बर्बाद

👉

शेखपुरा में वनसुअर, नीलगाय से किसान त्रस्त, बीघा के बीघा खेत कर रहा बर्बाद



( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखंड में जंगली जानवरों वन सुअर,नीलगाय , शाही का भारी आतंक है। प्रखंड के शेरपर, तेतारपुर, सरैया, पांक , जगदीशपुर इत्यादि गांवों में नीलगाय, वनसुअर के द्वारा मक्का की फसल को बर्बाद कर दिया जा रहा है। बृहस्पतिवार के सुबह शेरपर निवासी रुस्तम कुमार नामक किसान के एक बीघा में लगे मकई के खेत को वनसुअर के द्वारा नष्ट कर दिया गया। मौके पर किस रुस्तम कुमार,धर्मेंद्र कुमार,सुजय कुमार ने बताया कि किसानों को इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन को कदम उठाना चाहिए! वहीं किसानों को मुआवजा भी प्रशासन के द्वारा नहीं दिया जाता है। इसी प्रखंड के माउर, खोजागाछी, कुल्हाराबीघा इत्यादि गांवों में भी जंगली जानवरों का भारी आतंक है। वहीं शेखोपुरसराय के मोहबतपुर,पनहेसा, नीमी इत्यादि गांवों में भी जंगली जानवरों के द्वारा फसलों को नुकसान कर दिया जाता है। सदर प्रखंड के हथियावां,रसलपुर मेहूस, चितौरा,कारे ,माटोखार इत्यादि गांवों में भी जंगली जानवरों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post