लोन का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

लोन का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार



वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हिरमा बिगहा गांव के बधार में पुलिस ने की छापेमारी

धनी फायनेंस से लोन दिलाने के नाम पर कर रहे थे ऑनलाइन ठगी

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम वारिसलीगंज : 

थाना क्षेत्र के हिरमा बिगहा गांव के बधार में पुलिस ने छापेमारी कर धनी फाइनेंस के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए ठगों की पहचान हिरमा बिगहा गांव के कृष्णा यादव के पुत्र ईश्वर कुमार, लालो प्रसाद यादव के पुत्र हरिराम कुमार व वासुदेव यादव के पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है। इस दौरान तीन मोबाइल बरामद जब्त की गई। साथ ही मोबाइल से 10 पेज कस्टमर डेटाशीट की हार्डकॉपी निकाल कर जब्त की गई। एसपी के निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी की देखरेख में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर यह सफलता पाई। गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय साक्ष्यों की मदद से छापेमारी की। इस दौरान तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया गया, जबकि चार अन्य भागने में सफल हो गए। बताया जाता है कि धनी फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर बधार स्थित एक जामुन पेड़ के समीप बैठकर ऑनलाइन ठगी की जा रही थी। आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स आदि लेकर लोन का अप्रूवल लेटर भेजकर लोगों से प्रोसेसिंग फी के नाम पर विभिन्न बैंकों में रुपये ट्रांसफर कराये जा रहे थे। इसी बीच पुलिस को ठगी की भनक लग गई और छापेमारी की। इस मामले में सात साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post