राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश स्तरीय टीम पहुंची कृष्णा नगर
आगजनी के पीड़ितों से ली घटना की जानकारी
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश स्तरीय जांच टीम कृष्णा नगर पहुंची और दलितों के घर में लगाई गई आग का जायजा लिया। जांच टीम का नेतृत्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी कर रहे थे। टीम में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, पूर्व विधायक सुरेश पासवान, समता देवी, विधायक मो. कामरान, सतीश दास व राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव शामिल थे। राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने केंद्र व राज्य सरकार से सवाल पूछा कि जहां पर लोग 35-40 वर्षों से रह रहे हैं उनको सरकार के वादानुसार चार डिसमील जमीन क्यों नहीं दी गई? नंगा पोल खड़ा है तार दौड़ाकर बिजली क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की नहीं, अमीरों की हिमायती है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि सरकार सभी पीड़ित परिवारों को वासगीत पर्चा दें। उन्होंने सभी परिवारों को सुविधा देने की मांग की। मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव श्रवण कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ गौतम कपूर चंद्रवंशी, उमेश शर्मा, रेणु सिंह, सीताराम चौधरी, चंदन चौधरी, प्रेमा चौधरी, पिंकी भारती, नीलम पासवान, कौशल यादव, राजू यादव, नितिन राज यादव आदि उपस्थित थे।
Post a Comment