वारिसलीगंज स्टेशन पर प्रतीक्षा में रहे यात्री नहीं पहुंची बुधपूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन

👉

वारिसलीगंज स्टेशन पर प्रतीक्षा में रहे यात्री नहीं पहुंची बुधपूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन



-राजगीर से विस्तारित ट्रेन को जान था हिसुआ, नवादा, वारिसलीगंज, किउल, जमालपुर होकर खगड़िया।

फ़ोटो-वारिसलीगंज

प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:

बुधपूर्णिमा एक्सप्रेस का राजगीर से रूट विस्तारीकरण बाद सोमवार की सुबह 8:28 बजे केजी रेलखंड के वारिसलीगंज स्टेशन पर पहुंचना था, परंतु दिनभर यात्री नए ट्रेन के ठहराव को देखने या गन्तव्य को जाने के लिए प्रतीक्षा करते रहे लेकिन बुधपूर्णिमा ट्रेन नहीं पहुंची।

इस बाबत वारिसलीगंज के स्टेशन प्रबंधक एके सुमन ने बताया कि सोमवार को सुबह 8:30 बजे उक्त ट्रेन को वारिसलीगंज पहुंचना था। लेकिन गाड़ी नहीं आई। स्टेशन प्रबंधक ने गाड़ी नहीं आने के कारणों को बताने में असमर्थता जताई। बता दें कि पूर्व से बनारस से राजगीर तक चलने वाली बुद्ध एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन को विभागीय स्तर से रूट विस्तारित करते हुए खगड़िया तक चलाने का निर्देश दिया गया है। अब इस ट्रेन सुबह 6:10 बजे राजगीर से चलकर तिलैया नवादा-किउल-जमालपुर तथा मुंगेर होकर खगड़िया स्टेशन तक पहुंचना था।लेकिन सोमवार को यात्री स्टेशनों पर इस नई गाड़ी को देखने की लालसा लिए खड़े रहे परंतु ट्रेन सोमवार को नहीं पहुंची। इस बात की चर्चा लोगो के बीच होते रही कि आखिर क्या बाधा हुआ जो ट्रेन आज वारिसलीगंज नहीं आ पाई है।

वैसे इस ट्रेन का ठहराव केजी रेलखंड के तिलैया, नवादा, वारिसलीगंज, शेखपुरा, किउल समेत अभयपुर, जमालपुर तथा मुंगेर स्टेशन पर रुकते हुए खगड़िया स्टेशन पर पहुंचना निर्धारित था। जबकि खगड़िया से लौटने के दौरान बुधपूर्णिमा एक्सप्रेस वारिसलीगंज शाम 06 बजे पहुंचना था। लेकिन यात्रियों को पहले ही दिन बुधपूर्णिमा दगा दे गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post