पांच लुटेरा गिरफ्तार, तीन बाइक और पांच मोबाइल भी जब्त
- शुक्रवार की सुबह हुई थी बाइक लूट की घटना
प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: चंद्रमंडी पुलिस ने थाना क्षेत्र के घुटवे पंचायत अंतर्गत बघवा जंगल स्थित पहाड़ी के समीप शुक्रवार की सुबह हुए बाइक लूटकांड का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने कुंदन कुमार पिता अशोक राय ग्राम सिमरिया थाना चकाई, वासु कुमार पिता रणजीत शर्मा रातू रोड रांची थाना, सूरज कुमार पिता अशोक कुमार मधुपुर देवघर, दीपक कुमार पिता राजकुमार सिंह बरकाकाना थाना पतरातू जिला रामगढ़, अरिंदम सिन्हा पिता तिमिर सिन्हा थाना बीरभूम जिला बीरभूम को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि चंद्रमंडी थाना अंतर्गत बघवा से पहले जंगली क्षेत्र में पहाड़ी के पास अज्ञात पांच व्यक्तियों द्वारा गुड्डू यादव पिता कमल यादव ग्राम चुनवारायडीह थाना चंद्रमंडी जिला जमुई के साथ मारपीट एवं गाली गलौज किया गया तथा विरोध करने पर इनका मोटरसाइकिल छीन लिया गया। मामले में गुड्डू कुमार यादव के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज किया। एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम में चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया। छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास घेराबंदी करते हुए घटना को अंजाम देने वाले के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल सहित कुल तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। इसके अलावा पांच मोबाइल भी जब्त किया गया। पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुबोध यादव, अवर निरीक्षक दीपक कुमार, संजीव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार एवं जिला इकाई की आसूचना और पुलिस बल की टीम शामिल थी।
Post a Comment