कमल फूल तोड़ने आहर में उतरी थी दोनों बहने
-इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ते में हो गई मौत
प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: थाना क्षेत्र के डाढा पंचायत के काला पत्थर गांव में करमा पर्व को लेकर कमल फूल तोड़ने तालाब में उतरी दो सहोदर बहन की डूबकर मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान काला पत्थर गांव निवासी राजो साह की पुत्री चंचल कुमारी (16) और सिमरन कुमारी (10) के रूप में हुई है। ये बच्चियां अपनी कुछ सहेलियों के साथ करमा पर्व को लेकर नौवामारण गांव स्थित नवकी आहार में फूल तोड़ने गई थी। एक बहन आहार के किनारे फूल तोड़ रही थी। जिसका पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में डूबने लगी।अपनी बहन को डूबते देख दूसरी बहन उसे बचाने के लिए आहार में उतर गई। फिर दोनों बहनें गहरे पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दोनों को निकाला। इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ दो बहन की मौत की खबर मिलते ही काला पत्थर गांव स्थित उसके घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि एक साथ दो बहनें अपने घर से जुदा हो गई। स्थानीय लोग मृतका के घर पहुंच कर सांत्वना दे रहे थे। बता दें कि शुक्रवार को सोनो थाना क्षेत्र में भी करमा पर्व को लेकर फूल तोड़ने गई दो बच्चियां की मौत तालाब में डूब जाने से हो गई थी। बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि आहार में डूब जाने से दो सहोदर बहन की डूब जाने की जानकारी मिली है। अस्पताल ले जाने के क्रम में दोनों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Post a Comment