फतुहा से अगवा मैदा लदा मिनी ट्रक बरामद, चार धराए

👉

फतुहा से अगवा मैदा लदा मिनी ट्रक बरामद, चार धराए



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम कौआकोल 

पटना जिले के फतुहा से अगवा मैदा लदे मिनी ट्रक को कौआकोल थाना क्षेत्र के गोला बड़राजी से बरामद कर लिया गया। इस दौरान चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही 28 बोरा मैदा भी बरामद किए गए। फतुहा व कौआकोल थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में यह कामयाबी मिली। 

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में गोला बड़राजी निवासी जगदीश साव का पुत्र सुधीर कुमार, सापेंद्र कुमार का पुत्र जितेन्द्र कुमार, पाली गांव निवासी दिनेश पांडेय का पुत्र नंदलाल पाण्डेय तथा सरौनी गांव निवासी दिनेश साव का पुत्र विपिन कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपितों के यहां से 28 बोरी मैदा भी बरामद किया है। बताया जाता है कि फतुहा के एक फैक्ट्री से मैदा लादकर चले मिनी ट्रक को अगवा कर चारों बड़राजी आ गए थे। घटना को लेकर फतुहा थाना में कांड संख्या-611/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद फतुहा पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की गई। जिसका तार सीधे कौआकोल पहुंच गया। इसके बाद फतुहा पुलिस ने आरोपितों के यहां छापेमारी के लिए कौआकोल थानाध्यक्ष से मदद मांगी। जिसके आलोक में कौआकोल थानाध्यक्ष द्वारा पीटीसी धनंजय कुमार के साथ पुलिस बल को छापेमारी के लिए भेजा गया। छापेमारी के क्रम में मिनी ट्रक को बरामद कर लिया गया और चारों आरोपित पकड़े गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post