शराब मामले के दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया न्यायालय

👉

शराब मामले के दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया न्यायालय

 प्र


तिनिधि विश्वास के नाम गोविंदपुर: प्रखंड अंतर्गत थाली थाना क्षेत्र के बेलरूआ और बहरगांव से शुक्रवार की साम थाली पुलिस ने छापेमारी कर शराब मामले के दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने लाया जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया, 

अपर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेलरूआ और बहरगांव मे छापेमारी कर शराब मामले के दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त बेलरूआ गांव के स्व: फगुनी राजवंशी के पुत्र हीरा राजवंशी तथा दूसरा बहरगांव के स्व: मोती राम के पुत्र रंजीत राम है। कागजी कार्रवाई करने के बाद दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को शनिवार को न्यायिक हिरासत मे नवादा भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post