बाढ़ और जन समस्या के खिलाफ सीपीआई का हल्ला बोल, बिजली के स्मार्ट मीटर को हटाने सहित

👉

बाढ़ और जन समस्या के खिलाफ सीपीआई का हल्ला बोल, बिजली के स्मार्ट मीटर को हटाने सहित

जिला से जुड़ी दर्जन भर जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर जन आक्रोश प्रदर्शन 


( रंजन कुमार विश्वास के नाम


ब्यूरो चीफ शेखपुरा )


शेखपुरा जिला के घाटकुसुंभा प्रखंड को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने तथा बिजली के स्मार्ट मीटर को हटाने सहित जिला से जुड़ी दर्जन भर जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर शनिवार को सीपीआई ने जिला समाहरणालय पर जन प्रदर्शन आयोजित किया। दोपहर के बजे के बाद हुए इस आंदोलन में पार्टी के झंडे,बैनर के नीचे बड़ी संख्या में महिला-पुरुष समाहरणालय पर जमा हुए। मुख्य प्रवेश द्वार से जबरन भीतर घुसने के सवाल पर पुलिस और आंदोलनकारियों से जमकर बहस भी हुई। बाद में प्रतिनिधिमंडल के जिला पदाधिकारी से मिलने के मामले में आंदोलनकारियों की अनुमंडल पदाधिकारी से जमकर बहस हुई। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला पदाधिकारी से मिलने के मामले पर बात नहीं बनी तो प्रदर्शन में आए महिला-पुरुष वहीं मुख्य सड़क पर बैठकर सड़क जाम कर दिया,जिससे आवागमन ठप हो गया। आंदोलनकारियों ने सड़क पर ही सभा की और जिला प्रशासन के अधिकारियों पर जन भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। इस जन प्रदर्शन में सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे,सहायक सचिव गुलेश्वर यादव,चंद्रभूषण प्रसाद,किशोर चौहान,सुखदेव रविदास, धर्मराज कुमार,जिशान रिजवी,रमाशंकर सिंह,विश्वनाथ प्रसाद सहित कई प्रमुख नेता भी शामिल हुए। 15 सूत्री ज्ञापन में विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। भूमि सर्वे में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात कहते हुए किसानों को परेशान करके उनसे मोटी राशि वसूलने का आरोप लगाया गया है। बिजली के स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी ठीक करने और संपूर्ण घाटकुसुंभा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करके राहत सामाग्री वितरण की मांग की गई है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post