दर्शन गांव में डायरिया से दो दर्जन बीमार, तीन हुए रेफर

👉

दर्शन गांव में डायरिया से दो दर्जन बीमार, तीन हुए रेफर



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम गोविंदपुर : 

प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत की दर्शन गांव में डायरिया का प्रकोप हो गया। इस बीमारी से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए। जिसमें चार लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उन चारों में तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। गांव में डायरिया फैले होने की जानकारी पाकर पहुंची मेडिकल टीम ने कैंप लगाकर बीमार लोगों का इलाज किया और दवाईयां वितरित की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निशीकांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दर्शन गांव में डायरिया से कई लोग पीड़ित हैं। जिसके बाद मेडिकल टीम का गठन किया गया। डॉ. कुमारी अन्नपूर्णा के साथ टीम को गांव भेजा गया, जहां 23 लोगों को घर पर ही इलाज किया गया एवं पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि वीरू कुमार, अनीता देवी, राधा कुमारी और शीला रविदास का सीएचसी में इलाज किया गया। शीला की हालत स्थिर होने पर उसे घर भेज दिया गया, जबकि अन्य तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। ये सभी लोग किसी प्राइवेट क्लीनिक में अपना इलाज करवा रहे थे, जहां स्थिति सामान्य नहीं होने पर सभी को स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर भेजा गया था। दर्शन गांव में रोग से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है। साथ ही सभी लोगों से अपील किया गया है कि पूरे गांव को स्वच्छ रखें। जहां कहीं भी गंदगी दिखाई दे तो तुरंत उसे साफ करें।  अपने हाथों को खाने से पहले एवं खाने के बाद अच्छी तरह से साफ कर लें। बासी भोजन का इस्तेमाल न करें, हमेशा ताजा एवं सुपाच्य भोजन खाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post