बाढ़ पीड़िता की उपलब्ध कराया जा रहा है राहत सामग्री,अधिकारी की निगरानी में वितरण कार्य जारी

👉

बाढ़ पीड़िता की उपलब्ध कराया जा रहा है राहत सामग्री,अधिकारी की निगरानी में वितरण कार्य जारी





प्रतिनिधि विश्वास के नाम शेखपुरा: जिला के टाल क्षेत्र के घाटकुसुम्भा प्रखंड में बाढ़ से प्रभावित लोगों को आपदा से राहत दिलाने को लेकर जिला प्रशासन सजग है। सौरभ कुमार भारती प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा लोगो को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लोगों को सेहत के लिए जहाँ एक ओर मेडिकल कैम्प आयोजित कर लोगों की स्वास्थ्य की जाँच की जा रही है! वही दूसरी ओर उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है! उक्त प्रखंड में 9 हेल्थ सेंटर कार्यान्वित है जिनके द्वारा प्रतिदिन लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की जा रही है! अबतक 843 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई है! उनमें से 143 लोगों को हैलोजन टैबलेट भी वितरित किया गया है! बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ब्लिचिंग पाउडर का भी आवश्यकता अनुसार छिड़काव करने को कहा गया है! प्रभावित लोगों के बीच आज 120 पोलिथीन सीट भी वितरित की गई। पॉलीथिन शीट का वितरण देर शाम तक भी किया जा रहा है! पशुओं की देखभाल एवं उनके स्वास्थ्य के जाँच की भी उचित व्यवस्था करते हुये दो पशु कैम्प लगाये गये है तथा अबतक 500 पशुओं का ईलाज भी किया गया है। पशु चारा के वितरण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य कार्य प्रमंडल, के द्वारा बैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंक के माध्यम से पेयजल की लगातार आपूर्ति की जा रही है! बढ़ते जल स्तर के कारण जान-माल की संभावित खतरे के मद्देनजर एस॰डी॰आर॰एफ॰ की 15 सदस्यीय टीम घाटकुसुम्भा प्रखंड पहुँच गई है जिसे 24 घंटे तैयार रहने को कहा गया है! बाढ़ के कारण प्रखंड में कृषि को होने वाले आर्थिक क्षति का आंकलन किया जा रहा है। ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुँचाई जा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post