प्रतिनिधि, विश्वास के नाम पकरीबरावां
रविवार को पकरीबरावां प्रखंड की गुलनी पंचायत के महादलित टोला हनुमानगढ़ी पहुंचें नवादा सांसद डॉ. विवेक ठाकुर ने वहां निर्मित चबूतरा का उद्घाटन किया। पंद्रहवीं वित्त आयोग से 3,98,113 रुपए की लागत से निर्मित चबूतरा एवं पेवर ब्लॉक कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही चबूतरा महादलित टोला के लोगों को सौंप दिया गया है। चबूतरा निर्माण से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। ग्रामीण बोदी मांझी, कुलेश्वर मांझी, विश्वनाथ मांझी, फौदारी मांझी, हंसा देवी, इंदु देवी आदि ने खुशी व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कहा चबूतरा बनने से उन्हें इसका लाभ मिलेगा। अब इसपर हमलोग एक जगह बैठकर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार दिनकर, भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू के वरीय नेता डॉ. रविकांत उर्फ अजय सिंह, भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू, जिला मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, भाजपा नेता अजीत यादव, जिला पार्षद बच्चन देवी, प्रमुख रंजू कुमारी, जिप प्रतिनिधि पंकज सिंह, मुखिया मनोज चौरसिया, पंसस उपेंद्र सिंह, उप प्रमुख धर्मराज सिंह, देवेंद्र शास्री, सुदामा चौहान, संजीव नायक, निरंजन सिंह, लोजपा युवा के प्रखण्ड अध्यक्ष मंटू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Post a Comment