घर में सो रहे बुजुर्ग को गोली मार किया जख्मी, रेफर

👉

घर में सो रहे बुजुर्ग को गोली मार किया जख्मी, रेफर



नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव की है घटना

घटनास्थल से एक पिलेट से किया गया है बरामद

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा:

नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव में शनिवार की रात घर में सो रहे बुजुर्ग सिद्धेश्वर सिंह को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली बांह में लगी है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। हालांकि इसके पीछे रंगदारी प्रकरण सामने आ रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची औ छानबीन की। इस दौरान घटनास्थल से एक पिलेट बरामद किया गया है। रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार व थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने गांव पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। फॉरेंसिक टीम ने वहां जाकर आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किया। बताया जाता है कि वृद्ध के पोते और अशोक सिंह के पुत्र गौरव कुमार को पूर्व में रंगदारी को लेकर धमकी दी गयी थी। बदमाशों ने घर के आगे 28 जून को पोस्टर चस्पा कर डेढ़ लाख और 21 जुलाई को 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। परिजनों का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इस बाबत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post