पिकअप वैन से 70 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

👉

पिकअप वैन से 70 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार



सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी शराब

गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में गोविंदपुर चेक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वैन से 70 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर शराब लाई जा रही थी। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों में हरियाणा के रोहतक जिला के आईएमटी थाना क्षेत्र के सरावड़ गांव निवासी संजीव मलिक का पुत्र अमर मलिक और हरियाणा के ही सोनीपत जिला के बरोदा थाना क्षेत्र के आहुलाना गांव निवासी सतवीर का पुत्र गौरव शामिल है। अमर पिकअप वैन का चालक बताया गया है। यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक ने दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड की तरफ से शराब लाई जा रही है। इसके आलोक में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। इस क्रम में झारखंड की तरफ से आ रही पिकअप वैन बीआर06जीसी- 610 को रोका गया। तलाशी लेने पर सीमेंट की बोरियों के नीचे छुपा कर रखे गए 70 कार्टन विदेशी शराब, ब्रांड सभी इंपिरियल ब्लू ग्रेन व्हीस्की बरामद कर हरियाणा जिला के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया किया वे गिरिडीह से शराब लेकर नवादा आ रहे थे। नवादा पहुंचने पर इन्हे किसी धर्मेंद्र कुमार को फोन करना था, इसी क्रम में इसकी गाड़ी पकड़ी गई। बरामद शराब इंपीरियल ब्लू ग्रेन व्हिस्की 750 एमएल की 20 कार्टन है। जिसमें कुल 240 बोतल शराब है और लेबल पर फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ऑनली अंकित है। इसी प्रकार 375 एमएल का 50 कॉर्टन बरामद किया गया। जिसमें  कुल 1200 बोतल शराब है। बोतल के लेबल पर फॉर सेल इन पंजाब ऑनली अंकित पाया गया। इस प्रकार कुल बोतलों की संख्या 1440 है। बरामद शराब की कुल मात्रा 630 लीटर है। वाहन की तलाशी लेने पर इसमें एक और नंबर प्लेट रखा हुआ पाया गया, जिस पर हरियाणा का नंबर एचआर46ई-2136 पाया गया।  स्पष्ट है कि शराब की तस्करी जाली नंबर प्लेट के माध्यम से किया गया है। छापामारी दल का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध दिनेश कुमार द्वारा किया गया। 

----

नरहट में देसी महुआ शराब बरामद 

नरहट। रविवार को थाना क्षेत्र के तिलैया नदी के किनारे दशरथपुर में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से 12 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। हालांकि धंधेबाज मस्तान उर्फ रामकुमार राजवंशी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि आरोपित के घर पर छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post