शौच करने के बाद पानी छुते वक्त बच्ची का फिसला पांव , पईन में डुबने से हुई मौत

👉

शौच करने के बाद पानी छुते वक्त बच्ची का फिसला पांव , पईन में डुबने से हुई मौत




 *नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम* 


हरनौत  थाना  क्षेत्र के दैली गांव स्थित पईन में डूबने से शौच करने गयी एक बच्ची की मौत हो गई। हादसे को लेकर लोगों के बीच  अफरातफरी मची रही। मृत बच्ची दैली गांव निवासी रामनंदन मांझी के दस वर्षीय पुत्री आदिति कुमारी थी। पंसंसं प्रतिनिधि मिथुन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार के सुबह मां-बेटी घर से शौच के लिए निकली थी।मां पुरब चली गई व बेटी पश्चिम दिशा में ‌।मृतिका शौच के बाद पईन में पानी छूते वक्त 

वहां असंतुलित होकर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। स्वजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों  के सहयोग से उसे पानी से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । 

पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। एसआई मिलन कुमार  ने बताया कि उक्त गांव में घटना घटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post