,
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रोह :
रोह थाना क्षेत्र के कोशी गांव में विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर मृतका रोजी खातुन के पिता बुद्धन मियां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। आवेदन के मुताबिक उसने अपनी बेटी का निकाह वर्ष 2020 में मुस्लिम रीति रिवाज से कोशी गांव निवासी मरहूम सोमर के बेटे सैफुल शेख के साथ किया था। जिसके बाद रोजी को एक लड़का भी हुआ। मगर पति सैफुल शेख, भैंसुर सैफ अली, देवर सैफी और सास सहनु खातुन मिलकर विवाहिता को तरह तरह से मारपीट और प्रताड़ित करते थे। 26 अगस्त को सुबह 5 बजे खबर मिली कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। सूचना पाकर नवादा के भदौनी नन्हू नगर से मृतका के परिजन कोशी पहुंचे। जहां खाट पर रोजी की लाश पड़ी थी। मृतका के मायके वालों ने रोह थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में पति, भैंसुर, देवर और सास को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास सहनु खातुन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य तीन आरोपी घर छोड़कर भाग गए हैं।
इस मामले में एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1 अनोज कुमार ने बताया कि विवाहित को ससुराल वालों द्वारा मारपीट और प्रताड़ित करने की बात सामने आई है। मृतका के पिता ने पति, भैंसुर, देवर और सास पर हत्या का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने सास को गिरफ्तार कर लिया है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
Post a Comment