प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
मुजफ्फरपुर में एक युवती से दुष्कर्म और उसकी हत्या के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। शहर के अस्पताल रोड स्थित डॉ. केपी सिंह के आवास से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। डा. केपी सिंह ने दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले अपराधी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलकर फांसी की मांग की। अस्पताल रोड होते हुए कैंडल मार्च प्रजातंत्र चौक पहुंचा। जहां दो मिनट का मौन रखकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई। डॉ. केपी सिंह ने कहा कि बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। इस घिनौनी घटना को लेकर सूबे सभी नेता चुप्पी साधे हुए हैं। बिहार में एक बच्ची के साथ बलात्कार करके हत्या कर दी जाती है। लेकिन कोई भी बच्ची के लिए आवाज नहीं उठा रहे हैं। हम बिहार के सीएम नीतीश कुमार से यह मांग करते हैं कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपित के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलकर युवक को फांसी दी जाए। कैंडल मार्च के साथ आक्रोश मार्च निकालकर सरकार और सिस्टम को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
Post a Comment