करंट लगने से छात्र की मौत, रास्ते में गिरा था विद्युत प्रवाहित तार

👉

करंट लगने से छात्र की मौत, रास्ते में गिरा था विद्युत प्रवाहित तार



पति की मौत की खबर सुनने के बाद सदमे में पत्नी व परिवार 

नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर मोहल्ले की है घटना

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर मोहल्ले में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोह प्रखंड के डेगमा गांव के निवासी सकिन्द्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में की गई है।  बताया जाता है कि वह दूध लाने के लिए घर से बाहर निकला था। तभी रास्ते में गिरे हाइटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आ गया। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन वहां पहुंच गए। उनके विलाप से सदर अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया था। मृतक के पिता ने बताया कि दो साल पहले कृष्णा की शादी हुई थी। फिलहाल कोई संतान नहीं था। इधर, पति की मौत के बाद उसकी पत्नी सदमे में चली गई। पूरे परिवार का हाल-बेहाल था। 


पति पत्नी ने दी थी सिपाही भर्ती की परीक्षा 

मृतक के पिता ने बताया कि पति-पत्नी दोनों बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे थे। कृष्णा ने 11 अगस्त को पटना में और उसकी पत्नी ने 7 अगस्त को सिपाही भर्ती की परीक्षा दी थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी बिहार पुलिस में जाने के लिए इच्छा जाहिर की थी। दोनों एक साल से बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे थे। 


बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

मृतक के पिता ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी बारिश में तार टूट कर गिर जाती है। लेकिन जर्जर तारों के प्रति विभाग ध्यान नहीं देता है। कई लोग असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं। बेटा भी विभाग की लापरवाही के कारण चल बसा। 


थाना प्रभारी ने कराया पोस्टमार्टम

नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की जान गई है। आरोप पर आवेदन के आधार पर जांच करते हुए कार्रवाई भी की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post