स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निर्देश
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभाकक्ष में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत एमडीए (सर्वजन दवा सेवन) हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। आकांक्षी जिला, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर के अस्पताल तथा सभी मापदंडों से संबंधित समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उपस्थित डॉक्टरों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सुसंचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा डीपीओ आईसीडीएस को टीकाकरण और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार शत्-प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया गया। एएनसी जांच के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि गर्भवती महिलाओं का नवादा सदर में सबसे ज्यादा 130.13 प्रतिशत एएनसी जांच की गई जबकि अकबरपुर का सबसे कम 91.83 प्रतिशत जांच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और प्रबंधक को एएनसी जांच करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच करने का निर्देश दिया। जिला स्तर पर एएनसी की जांच 106.30 प्रतिशत है। अकबरपुर एमओआईसी को एएनसी में सुधार लाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन सिरदला प्रखंड में 100 प्रतिशत है, जबकि नवादा सदर प्रखंड में सबसे कम 75.05 प्रतिशत है। जिला स्तर पर 92.91 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने रजौली अनुमंडल अस्पताल के एमओआईसी एवं बीएचएम को कार्योें के प्रति लापरवाही एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर स्पष्टीकरण के साथ वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य नहीं करने वालीं आशा और आशा फैसलिटेटर पर कार्रवाई अवश्य करें। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाओं का विशेष प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिये। उन्होंने सभी पीएचसी में दवा की उपलब्धता रखने का निर्देश सभी एमओआईसी एवं बीएचएम को दिया। महिला बंध्याकरन में नवादा जिला पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर है। आकांक्षी जिला की समीक्षा के क्रम में 06 सूचकांक पर विशेष चर्चा की गयी। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिनियुक्त प्रभारी को ससमय अपने-अपने केंद्रों में उपस्थित होकर चिकित्सा व्यवस्था उत्कृष्ट करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ वांछित व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए कई निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, जिला योजना पदाधिकारी, एमओआईसी एवं बीएचएम के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।
Post a Comment