एकदिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन 14 को

👉

एकदिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन 14 को



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना के निर्देश पर जिला नियोजनालय की ओर से 14 अगस्त को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में चेतन्या इंडिया फाईनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड नवादा (बिहार) की कम्पनी भाग लेगी। कंपनी के द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एग्जक्यूटिभ के 60 पदों पर बहाली ली जाएगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, बारहवीं है। उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष है। वेतन-11080 के साथ इन्सेटिंभ, फ्यूल, सिम कार्ड, आवास, बीमा की सुविधा है। जॉब लोकेशन घर से 50 किलोमीटर के दायरे में (साउथ बिहार) है। इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11 बजे से है। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं, वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नहीं हैं, वे एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post