सांढ में पुलिस ने छात्राओं को नए कानून व डायल 112 की दी जानकारी

👉

सांढ में पुलिस ने छात्राओं को नए कानून व डायल 112 की दी जानकारी




प्रतिनिधि विश्वास के नाम सिरदला: परनाडाबर थाना की पुलिस ने सांढ़ हाई स्कूल में जाकर स्कूली छात्राओं को नए कानून एवं डायल 112 की जानकारी दी । उन्होंने बताया की किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर तुरंत महिला हेल्प डेस्क अथवा 112 को कॉल करें । 10 मिनट के अंदर पुलिस आपके पास पहुंचकर आपकी मदद करेगी। तथा मामले का समाधान कर दिया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा व उनकी समस्याओं का निराकरण के लिए जिले के सभी थाने में महिला हेल्फ़ डेस्क खोले गए हैं। परना डाबर थाना की महिला हेल्फ डेस्क प्रभारी पूजा कुमारी ने यह बातें क्षेत्र के उच्च विद्यालय सांढ़ में स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। प्रभारी पूजा कुमारी ने कहा कि महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। आपराधिक कानून 2023 में महिलाओं व लड़कियों से संबंधित अपराध के लिए सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के साथ दुष्कर्म मामले में फांसी अथवा आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। मौके पर शिक्षक रामजन्म प्रसाद,बलराम प्रसाद पुलिसकर्मी पलक भारती, ज्योति कुमारी, रुबी कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post