टीम विश्वास के नाम
रजौली:प्रखंड के अमावां पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रविंद्र पांडेय का गुरुवार की सुबह अचानक मौत हो जाने से क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया । इस संबंध में मृतक पैक्स अध्यक्ष के छोटे भाई नलिनीकांत पांडे उर्फ फुद्दी बाबा ने बताया कि विगत एक वर्षों से किडनी प्रॉब्लम होने के चलते उनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था और डायलिसिस भी हुआ था उनका तबीयत काफी अच्छा था वह अपने गांव घर में घूम -फिर रहे थे जो आज गुरुवार को अचानक सुबह 8:00 बजे नास्ता कर सोने चले गए फिर दोबारा उठकर नहीं आए जिससे लोग जब उनको जगाने गया तब पता चला कि उनकी मौत हो गई है ।जिससे क्षेत्रों में पेट्रोल में आग की तरह फैल गया जो भी लोग सुने पैक्स अध्यक्ष के घरों की ओर दौड़ गए उनकी पार्थिव शरीर को देखने के लिए सभी पैक्स अध्यक्षों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। जिनका अंतिम संस्कार धनार्जय नदी घाट लक्ष्मी विगहा के समीप किया गया।
Post a Comment