लोगों में सामाजिक व राजनीतिक चेतना का विकास कर रहा जनसुराज

👉

लोगों में सामाजिक व राजनीतिक चेतना का विकास कर रहा जनसुराज



वाहिनी कैंप के सदस्य घर-घर पहुंचकर दिला रहे संस्थापक सदस्यता 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को सुपौल में आयोजित एक कार्यक्रम में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जन सुराज के राजनीतिक पार्टी के रूप में विधिवत घोषणा की बात कही है। इसके बाद जिले के जन सुराज समर्थकों में खुशी है। लोगों ने कहा- कि एक नई राजनीतिक पार्टी के रूप में जन सुराज बिहार की बुनियादी समस्याओं को गंभीरता से उठाएगी और इसके समाधान की दिशा में काम करेगी।

इधर, मंगलवार को नवादा के गोनावां में जन सुराज वाहिनी कैंप के सदस्यों से मिलने सामाजिक कार्यकर्ता मसीह उद्दीन सहित कई अन्य लोग पहुंचे। मसीह उद्दीन ने जन सुराज की गतिविधियों को समाज के सभी वर्गों के लिए जागरूकता पैदा करने वाला बताया और कहा की आने वाले समय में जन सुराज लोगों में सामाजिक चेतना व नेतृत्व की भावना पैदा करेगा और प्रदेश को एक बेहतर दिशा देगा। वाहिनी कैंप के टीम सदस्यों ने मंगलवार को लगभग एक दर्जन से अधिक निजी विद्यालयों में गए और वहां के संचालक व शिक्षकों आदि को जन सुराज की संस्थापक सदस्यता दिलाई। टीम का एक दल कादिरगंज के कई गांवों का भ्रमण किया और वहां लोगों के बीच जन सुराज के उद्देश्यों को रखा और लोगों को सदस्यता दिलाई। कैंप इंचार्ज विकास कुमार और संतोष कुमार ने कहा कि डोर टू डोर अभियान के जरिए जन सुराज की टीम लोगों तक पहुंच रही है और इसके उद्देश्यों से लोगों को रूबरू करा रही है। जन सुराज के जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय में आयोजित कैंप के जरिए जन सुराज का प्रसार लोगों तक तेजी से हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post