नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम
बिहार थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी से मंगलवार की रात कार से अंग्रेजी शराब की खेप जब्त की गयी है। साथ ही चालक को गिरफ्तार किया गया है। कार से 12 कार्टन में भरी 105 लीटर शराब बरामद की गयी है। चालक हरनौत थाना क्षेत्र के पचौरा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कार पर शराब लेकर जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम प्रोफेसर कॉलोनी पहुंची। कार मोहल्ले की एक गली में लगी थी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी की तलाशी ली तो शराब बरामद हुई। गाड़ी जब्त की गयी है। छापेमारी टीम में जितेन्द्र कुमार, गौरव कुमार सिंह, तौकीर खान, पवन कुमार, राकेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव आदि शामिल थे।
Post a Comment