कौआकोल के अफरडीह गांव में निकाली गई विशाल कलश यात्रा

👉

कौआकोल के अफरडीह गांव में निकाली गई विशाल कलश यात्रा




विधायक मोहम्मद कामरान समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया कलश यात्रा में हिस्सा


प्रतिनिधि विश्वास के नाम कौआकोल: प्रखंड के दरावां पंचायत के अफरडीह गांव में एक नवनिर्मित मंदिर में भगवान हनुमान जी के प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञशाला के शुभारंभ को लेकर 24 घण्टा का श्रीराम धुन का आयोजन किया गया। जिसको लेकर विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई। आयोजनकर्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री हनुमान जी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं का जत्था चार बस एवं दो चारपहिया वाहन से कलश लेकर मुंगेर जिला के कष्टहरणी घाट पहुंचे। वहां विधिवत कलश में जलभराई कार्य किया गया। वहां से पुनः श्रद्धालुओं का जत्था पकरीबरावां-सिकंदरा पथ पर परसामा मोड़ के पास उतर गए। जहां से अफरडीह गांव अवस्थित बजरंगबली के मंदिर तक आने के लिए पैदल कलश यात्रा की शुरुआत हुई। जहां से कलश यात्रा में गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल विधायक कामरान कंधे पर भगवा गमछा एवं सर पर तिलक लगाए पूरे उत्साह में नजर आए। पूजन कार्यक्रम में मुख्य यजमान की भूमिका अफरडीह गांव के मनोज महतो ने जबकि पुरोहित की भूमिका लक्खीसराय के विद्वान ब्राह्मण प्रवीण पांडेय ने निभाई। पुरोहित के द्वारा विधिवत कलश स्थापित कर 24 घण्टीय श्रीराम धुन की शुरुआत की गई। सोमवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ ही प्रसाद वितरण कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीण सुबोध सिंह,अरविंद कुमार,नवीन कुमार,बीपीन कुमार आदि प्रमुख भूमिका निभाई। मौके पर प्रखण्ड राजद अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post