लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत युवा संवाद का आयोजन
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम अकबरपुर :
अकबरपुर प्रखंड कार्यालय के सभाभवन में लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत युवा संवाद सह कुशल युवा कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव लाने के लिए बिहार के लोगों को ही आगे आना होगा। शिक्षा, समाजसेवा और उद्योग क्षेत्र में बेहतर काम कर करके बिहार को विकास के पथ पर ले जाया जा सकता है। उन्होंने इस बात को भी दोहराया उनका यह अभियान पूरी तरह से गैर राजनीतिक है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
उन्हें कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका तथा सफलता के सूत्रों के समेत अनेक विषयों पर भौतिक व डिजिटल माध्यमों से लंबे समय से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं से वार्ता करता रहा हूं। बिहार की ऐतिहासिक भूमि के स्वाभाविक प्राकृतिक विकास की परंपरा से अत्यंत भिन्न ऐसी अप्राकृतिक वर्तमान परिस्थितियों के प्रादुर्भाव के कारणों पर चिंतन करने से ही समाधान मिलेंगे। यदि संकल्प सुदृढ़ हो तो इच्छित परिवर्तन अपने माध्यम स्वतः तय कर लेते हैं। उन्होंने बिहार के बदलाव को लेकर छात्रों से सवाल-जवाब भी किया। उन्होंने कहा कि मगध में केवल सामर्थ्य को ही कुशल शासकों हेतु उपयुक्त लक्षणों के रूप में स्वीकृति प्राप्त हुई थी। ऐसे चिंतन के कारण ही मगध का सबसे शक्तिशाली महाजनपद के रूप में उदय हुआ जिसने कालांतर में साम्राज्य का रूप ग्रहण कर लिया। उत्कृष्ट चिंतन के कारण जहां राजतंत्र के रूप में मगध का उदय हुआ, वहीं वैशाली में गणतंत्र की स्थापना भी हुई। उन्होंने कहा कि बिहार तथा भारत के उज्ज्वलतम भविष्य के निर्माण हेतु वृहत चिंतन करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम में ममता कुमारी, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी, भूमि कुमारी, सचिन कुमार, अविनाश कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया जयप्रकाश यादव, कुशल युवा केन्द्र के संचालक दिनेश कुमार सिंह, शिक्षक अमर कुमार आदि मौजूद थे।
Post a Comment