नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत

👉

नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत



नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम

करेंट की चपेट में आने से महिला सहित दो की दर्दनाक मौत. घटना ज़िले के अलग अलग थाना क्षेत्र का है. पहला मामला सरमेरा थाना क्षेत्र स्थित बिस्कुट फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर की मौत करेंट की चपेट में आने के कारण हो गई. मृतक मजदूर बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूतिवन थाना क्षेत्र के गांगिन गांव निवासी 36 वर्षीय युवक माधव कुमार दास के तौर पर हुआ है. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा. फैक्ट्री के संचालक ने बताया कि विगत एक सप्ताह पूर्व ही यह मजदूर यहां काम करने आया था. मंगलवार की दोपहर अचानक आई वर्षा के बीच  फैक्ट्री के बाहर गली में सुख रहे कपड़ा लाने गया था. जहां बिजली प्रवाहित पोल भी था. जो वर्षा में पूरी तरह भींग गया था. जिसके कारण उस पोल में बिजली प्रवाहित होने लगी. इस क्रम में बिजली पोल के स्पर्श में आने के कारण मृतक करेंट की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने उसके बीच बचाव का हर संभव प्रयास किया. परंतु चिकित्सक ने पीड़ित मजदूर को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, दूसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र जोल्हापुरा गांव स्थित डाक बाबा मंदिर के पास स्थित खेत से मवेशी के लिए घास काटने गई थी, उसी दरम्यान देर रात से रुक रुककर हो रही झमाझम बारिश की वजह बिजली के 440 वोल्ट का तार टूटकर पूर्व से गिरा हुआ था, जिससे घास काटने के दौरान महिला का पैर सट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जब खाना खाने महिला देर तक घर नहीं पहुंची तो लोग ढूंढने निकले उसी क्रम में नज़र पड़ी तो गांव के लोग आनन फ़ानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उपचार कर मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मृतका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र जोल्हापुरा गांव निवासी संजय रविदास की 35 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के तौर पर किया गया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post