प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: बिहार पुलिस की वर्दी को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने निकलकर आई है। जहां नाबालिक को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में एक बिहार पुलिस के जवान को महिला थाना पुलिस में गिरफ्तार करके न्याय हिरासत में भेज दिया है। पूरा मामला सीतामढ़ी थाना क्षेत्र का है। जहां गिरफ्तार बिहार पुलिस जवान की पहचान मुंगेर के रहने वाले सिपाही विवेकानंद पासवान के रूप में किया गया है। जो फिलहाल नवादा के सीतामढ़ी थाना में पदस्थापित थे। नाबालिक ने वरीय अधिकारी को जानकारी देते हुए महिला थाना में सिपाही के प्रति प्राथमिकी की दर्ज कराई है। जहां नाबालिक ने आरोप लगे है कि लगभग डेढ़ साल से शादी का झांसा देकर सिपाही के द्वारा लगातार यौन शोषण किया जा रहा था और शादी का वादा किया था लेकिन शादी नहीं कर रहा था जब जवाब देना शुरू किया तो सिपाही के द्वारा हमें फटकार लगाकर छोड़ देने की बात कहा था। जिसके बाद इस पूरी मामला की जानकारी वरीय अधिकारी को देते हुए नवादा की महिला थाना में सिपाही के प्रति प्राथमिक दर्ज करवाए हैं। प्राथमिक की दर्ज होते ही महिला थाना प्रभारी अंशु प्रभा के द्वारा दुष्कर्म करने की आप में मामला दर्ज करते हुए सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता ने बताया है की आरोपी बिहार पुलिस में सिपाही विवेकानंद है। जो मुंगेर जिले के निवासी है। वर्तमान में नवादा पुलिस में तैनात है। महिला थाना प्रभारी अंशु प्रभा के द्वारा कहा गया कि रविवार को ही युवक सिपाही के विरोध प्राथमिक की दर्ज की गई थी। आवेदन प्राप्त होते ही 24 घंटा के अंदर सिपाही की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। सोमवार को न्याय हिरासत में युवक को भेज दिया गया है। रविवार को लड़की के मेडिकल जांच करवाई गई है। और सोमवार को कोट में बयान लड़की का कराया गया है।
बिहार पुलिस की वर्दी पर लगी दाग, नाबालिक के साथ सिपाही ने किया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, सिपाही गिरफ्तार
Rahul kumar
0
Post a Comment