प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल के संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय, बिहार सरकार द्वारा नियोजन पत्र वितरण समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई। आज बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अंतर्गत सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन एवं लिपिकों का नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम नगर भवन, नवादा में किया जाएगा। डीएम के द्वारा सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी को सुबह 8 से अपने-अपने स्थान पर पहुंचकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया l जिला प्रशासन के द्वारा इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु समुचित व्यवस्था कर ली गई है। सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारी के लिए 10 पद, कानूनगो के लिए 20 पद, लिपिक के लिए 23 पद, अमीन के लिए 203 पद कुल 256 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिए बेहतर ढ़ंग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिये। सिविल सर्जन नीता अग्रवाल को एम्बुलेंस, जीवन रक्षक दवाओं के साथ डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति के लिए निर्देश दिया गया। एसपी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
बैठक में जिला बन्दोवस्त पदाधिकारी मनोज कुमार, अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, डीसीएलआर नवादा सदर गौरव कुमार, गोपनीय प्रभारी राजीव कुमार, डीआईओ राजीव कुमार, विवेक कुमार केशरी प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिसद ज्योत प्रकाश, पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment