बिजली व पेयजल को लेकर बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

👉

बिजली व पेयजल को लेकर बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक



रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम


नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार व डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश पर शनिवार को बीडीओ अनिल मिस्त्री  ने बिजली व पेयजल को लेकर रजौली के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

बीडीओ कक्ष में आयोजित बैठक में बीडीओ अनिल मिस्त्री ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आई बिजली व पेयजल समेत कई समस्याओं पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चाएं की। जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद पंचायतों की समस्याओं को लिखित रूप में लिख ली गई। बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि पंचायतों से आई विभिन्न समस्याओं की प्रोसिडिंग तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए डीएम को भेजी जाएगी।

बैठक में चर्चा के दौरान जानकारी मिली कि प्रखंड के सभी पंचायतों में बिजली लगभग ठीक है। लेकिन लेंगुरा पंचायत के वार्ड संख्या 6, 7 व 15 धमनी पंचायत के बुढ़ियासांख, मुरहेना पंचायत के वार्ड 4 व 12, रजौली पूर्वी पंचायत के नौकाडीह गांव में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। इसी तरह चितरकोली पंचायत के वार्ड संख्या 4 व 5 में नल-जल योजना का काम नहीं हुआ है। वहीं पंचायत के तुरिया टोला में पानी नहीं चल रहा है। सवैयाटांड़ पंचायत और हरदिया पंचायत के डैम के उस पार के गांव में बिजली और पानी की समस्या है। उस जगह पर पानी भेजी जा रही है।

मौके पर बीपीआरओ राजन कुमार, जेई भुवनेश्वर प्रसाद, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव, रजौली पूर्वी मुखिया संजय कुमार, रजौली पश्चिमी के मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, हरदिया मुखिया पिंटू साव, धमनी के बिनोद यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post