पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
गिरफ्तार युवक के मोबाइल से मिले अहम सुराग के बाद छापेमारी को पहुँची थी रजौली।
प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली:शनिवार की देर शाम को रजौली थानाक्षेत्र के मुरहेना पंचायत के कसीयाडीह गाँव छापेमारी के लिए दिल्ली से पहुँची सीबीआई की टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला बोल दिया।जिससे छापेमारी टीम में शामिल सदस्य और वाहन को क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले में सीबीआई के साथ आई उसके चालक और नवादा जिले के एक महिला कांस्टेबल घायल हो गई है।
क्या था मामला :बीते 18 जून को यूजीसी भारत मे हुई परीक्षा में पेपर लीक होने की बात सामने आई थी।जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून की रात्रि को परीक्षा केंसिल करते हुए मामले की जाँच की जिम्मेवारी सीबीआई को सौंप दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने छानबीन शुरू की जिसके बाद पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश से एक युवक को गिरफ्तार किया है।और उसके बाद गहन पूछताछ किया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक के व्हाटसएप्प चैटिंग खंगालने के बाद सीबीआई की टीम को अहम सुराग हाथ लगा।जिसके बाद सीबीआई की टीम ने बिहार के नवादा जीले में रजौली थानाक्षेत्र के कसीयाडीह गाँव मे फूचन प्रसाद के यहाँ छापेमारी को पहुँची थी।जिसके बाद ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।ग्रामीणों के हमले में सीबीआई टीम के वाहन चालक संजय सोनी नगर थाना में पदस्थापित महिला सिपाही काजल कुमारी बुरी तरह घायल हो गए और कई अन्य अधिकारी घायल हो गए।ग्रामीणों ने सीबीआई के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।सीबीआई की टीम ने मौके से फूलचंद प्रसाद के घर से दो मोबाइल और कई अहम दस्तावेज जप्त कर अपने साथ ले गई है।
----------------------
हमले में शामिल ग्रामीणों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत मे : बीते शनिवार की शाम में सीबीआई की टीम पर हुए हमले के मामले में कासियाडीह गाँव के फूलचंद प्रसाद की पुत्री राधा उर्फ मधु,श्रवण कुमार के पुत्र प्रिंस कुमार, चुनचुन प्रसाद के पुत्र ललन कुमार और राजेंद्र प्रसाद के पुत्र अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Post a Comment