डीएम के आदेश पर नाला का निर्माण शुरू , जल जमाव से मिलेगी निजात

👉

डीएम के आदेश पर नाला का निर्माण शुरू , जल जमाव से मिलेगी निजात



 *नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम* 

डीएम व एसडीएम ने संयुक्त रूप से स्थानीय बाजार के वार्ड संख्या 17 के नियामतपुर मुहल्ले में जलजमाव की समस्या को लेकर गुरुवार को निरीक्षण किया था। जिसमें फुटबॉल स्टेडियम के पूरब करीब 170 फीट लंबा कच्चा नाला बनने की बात स्थानीय लोगों ने की।ताकि जल जमाव से अस्थाई निजात मिल सके। जिसमें एक व्यक्ति का रैयत जमीन पर नाले न बनाने की बात सामने आई।जिसको लेकर डीएम ने निर्देश दिया गया कि उक्त विषयांकित भूमि पर आपदा की स्थिति में तथा अन्य जल निकासी का स्थान न होने के कारण कच्चा नाला का निर्माण कर जल निकासी करायी जाय। क्योंकि ये रैयत भूमि वर्तमान में किसी भी उपयोग में नहीं है और ना ही उस पर फसल है।जिसके बाद नपं के कार्यपालक पदाधिकारी शम्स रजा ने जमीन मालिक को लेटर निर्गत कर  पुलिस बल से सहयोग से कच्च्चे नाले का निर्माण कार्य एवं  ड्युम पाईप का कार्य शुक्रवार से शुरू किया ।

 ताकि जलजमाव की समस्या न हो।ईओ ने लेटर में लिखा है मॉनसून अवधि के मद्देनजर यह कार्य अस्थायी रूप से आपके भूमि में कराया जा रहा है। किसी भी प्रकार का स्थायी आधारभूत संरचना का निर्माण नहीं कराया जाएगा एवं उक्त भूमि का स्वामित्व आपके अधीन ही रहेगा। नगर पंचायत द्वारा उक्त कार्य हेतु अस्थायी रूप से जनहित में केवल उपयोगकर्ता का अधिकार रहेगा।इसको लेकर बीडीओ उज्जवल कांत , सीओ सोनु कुमार  , थानाध्यक्ष मो. अबू तालिब अंसारी समेत अन्य ने स्थल निरीक्षण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post