सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन

👉

सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन



प्रतिनिधि विश्वास के नाम सिरदला: रजौली विधानसभा क्षेत्र,नवादा के सिरदला प्रखंड मुख्यालय चौक पर अवस्थित गुप्ता कॉम्प्लेक्स में राजद के स्थानीय नेत्री पिंकी भारती के नेतृत्व में प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद यादव ने केक काटकर लालू प्रसाद यादव के 77वें जन्मदिन को 'सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया । इस मौके पर पिंकी भारती ने कहा कि 


हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सदैव ही गरीबों,शोषितों, वंचितों के लिए काम किया है और उनको गले लगाकर सम्मान का भाव दिया है. लालू यादव एक व्यक्ति नही एक विचारधारा है और वे हमेशा कहते रहे है  कि सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है, जिससे देश में गंगा- जमुना संस्कृति और भाईचारे के माहौल को मजबूत हो सके. सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की धारा को मजबूती देने के लिए हर स्तर पर सजग रहने की जरूरत है. पिंकी भारती ने लालू प्रसाद यादव के संक्षिप्त परिचय कराते हुए कहा कि लालू प्रसाद अपनी पढ़ाई के दौरान ही जय प्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन से जुड़ गए और इमरजेंसी के दौरान छात्र नेता के तौर पर उभरे और फिर बिहार की राजनीति में अपना बड़ा कद बनाया. 1977 में आपातकाल के बाद हुए लोकसभा चुनाव में लालू यादव जीते और पहली बार 29 साल की उम्र में लोकसभा पहुंचे. 1980 से 1989 तक वे दो बार विधानसभा के सदस्य रहे और विपक्ष के नेता पद पर भी रहे. लालू यादव साल 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे जबकि साल 2004 में यूपीए सरकार में रेल मंत्री बने और 2009 तक इस पद पर रहे. इन पदों पर रहते हुए समाज में समता, न्याय और सद्भावना तथा वंचितों में जागरूकता एवं मुखरता सुनिश्चित करने वाले देश की राजनीति के दिग्गज,लालू प्रसाद यादव  के 77वें जन्मदिन को हमसभी रजौली विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्तागण एवं समर्थक 'सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस' के रूप में मना रहे हैं!मौके पर पूर्व मुखिया ब्रहदेव यादव,नागेंद्र यादव, सुमन कुमार,पूर्व जिला परिषद सदस्य राजदेव यादव,राजेश यादव,मोहमद साहेब,रामदेव यादव,राजेंद्र यादव,अरुण कुमार,बृजनंदन यादव,सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post