17 जून को मनेगा कुर्बानी का पर्व बकरीद

👉

17 जून को मनेगा कुर्बानी का पर्व बकरीद




-बकरीद को लेकर रजौली बाजार में दिख रही रौनक


प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली: जून का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए कुर्बानी का महीना माना जाता है। इसे बकरीद भी कहते हैं।इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक बकरीद यानी ईद-उल अजहा जिलहीज्जा के 12 वें यानी आखिरी महीने का चांद दिखने  के 10 वें दिन मनाई जाती है।जो इस बार 17 जून को मनाई जाएगी। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी मुस्लिम भाई एक दूसरे के गले मिलेंगे और ईद की मुबारकबाद देंगे।इसके बाद अपने-अपने घरों में बकरा की कुर्बानी देंगे।बकरा की कुर्बानी को लेकर बाजार में बकरा की भी खरीदारी की जा रही है।इकराम अंसारी ने कहा कि ईद-उल-अजहा पैगंबर इब्राहिम की अल्लाह पर विस्वास की याद में मनाया जाता है। इस दिन अल्लाह ने इब्राहिम को अपने बेटे की कुर्बानी देने का आदेश दिया था।इब्राहिम ने अल्लाह की आज्ञा का पालन किया और चेहरे पर किसी भी तरह की चिंता के बिना कुर्बानी देने के लिए आगे बढ़ गया। यह देखकर अल्लाह बहुत खुश हुए। उन्होंने इब्राहिम को अपने जान से भी प्यारे बेटे की कुर्बानी से रोकते हुए उन्हें एक भेड़ की कुर्बानी देने का आदेश दिया।इसके बाद से अपनी सबसे खास चीज की कुर्बानी देने का रिवाज बन गया है।माना जाता है कि इससे अल्लाह के प्रति और भी एतबार कायम होता है।

---------------------------------------

तीन भागों में बांटा जाता कुर्बानी का मांस 


ईद-उल-अजहा के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह जल्दी उठकर नहाते हैं और नए कपड़े पहनते हैं। ईद की नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह या मस्जिद जाते हैं।नमाज के बाद भेड़ या बकरे की कुर्बानी दी जाती है। कुर्बानी का मांस तीन भागों में बांटा जाता है।एक भाग गरीबों और जरूरतमंदों में बांटा जाता है,दूसरा रिश्तेदारों और दोस्तों को दिया जाता है और तीसरा परिवार के लिए रखा जाता है।ईद-उल-अजहा के दिन सभी रिश्तेदारों से मिलने दावत खाने और एक दूसरे को उपहार देने का भी होता है।बच्चे नए कपड़े पहन कर ईद की राशि लेकर बहुत खुश होते हैं।

----------------------------------------

बकरे को लेकर बाजार में दिखी रौनक 

बकरीद त्यौहार को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में उत्साह देखते बन रहा है।मुस्लिम समाज के लोग परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं। गर्मी के कारण शाम में ही रजौली शहर के विभिन्न जगहों पर सामान को लेकर महिलाओं की भीड़ जूट रही है।वहीं ड्राईफ्रूट व सवाई की भी बिक्री की जा रही है।रजौली में सेवई के कई जगह स्टॉल भी लगाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post