बस्ती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला द्वारा पाकिस्तान के एटम बम को लेकर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारा भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. आज भारत का कद और सम्मान बढ़ा है. भारत जब वैश्विक मंचों पर बोलता है तो पूरी दुनिया बड़े ध्यान से सुनती है. भारत फैसले लेता है तो दुनिया उसके साथ अपने कदम मिलाने की कोशिश करती है. ये जो आतंक का सरपरस्त देश हमें आंखें दिखाता था, धमकियां देता था, आज उनकी हैसियत, वैसी हो गई है, न घर का न घाट का. अनाज भी उनको नसीब नहीं हो रहा है.
पस्त पर पड़ गया है पाकिस्तान
नरेंद्र मोदी ने कहा, पाकिस्तान तो पस्त पर पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा-कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं. ये क्या बोलते हैं, ये लोग हमें सुनाते हैं, मालूम नहीं है 56 इंच क्या होता है. ये कहते हैं पाकिस्तान से डरो उसके पास एटम बम है. मुझे बताइए भारत को डरना चाहिए क्या? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं, आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है. अगर डरना है तो वो लोग डरें जो मानवता में विश्वास नहीं करते, जो आए दिन खून की नदियां बहाते हैं. डरना है तो वो डरें. भारत किसी को डराना नहीं चाहता है, लेकिन भारत हमें डराने वालों को कभी नहीं बख्शेगा यह भी साफ है. इसलिए भारत आज घर में घुसकर मारता है.
दिन में सपने देख रहे हैं दो शहजादे
राहुल गांधी और अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं सपा-कांग्रेस के दोनों शहजादों की फ्लॉप फिल्म की बार-बार रिलीज से हैरान हूं. ये दोनों शहजादे अब मिलकर अफवाह उड़ा रहे हैं. ये कहते हैं यूपी की 79 सीट जीत जाएंगे. मैं पहले सुना करता था लोग दिन में सपने देखते हैं,अब पता चला दिन में सपना देखने का मतलब क्या होता है. 4 जून को यूपी की जनता इनको नींद से जगाने वाली है. तब ये ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे.
Post a Comment