Lok Sabha Elections 2024 Latest News: बारामूला निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी शनिवार (18 मई 2024) को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया कश्मीर दौरे को लेकर उन पर हमला बोला. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गृह मंत्री की यात्रा का उद्देश्य बारामूला में नेशनल कॉन्फ्रेंस को निशाना बनाना था क्योंकि भाजपा और उसके प्रतिनिधि श्रीनगर में पार्टी को हराने में विफल रहे.
उमर अब्दुल्ला ने बडगाम जिले के मागाम इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि रात में एक पांच सितारा होटल में भाजपा के प्रतिनिधियों और केंद्रीय गृह मंत्री के बीच एक गुप्त बैठक हुई जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने की रणनीति तैयार की गई, लेकिन ऐसे सभी प्रयासों को लोग वोट के माध्यम से विफल कर देंगे.
लोगों से अपील, 20 मई को जरूर करें मतदान
उमर अब्दुल्ला ने मतदाताओं से अपील की कि वे 20 मई को सुबह की चाय छोड़कर उनकी जीत पर मुहर लगाने के लिए सुबह-सुबह मतदान करें और फिर अगले पांच साल के लिए बाकी काम उन पर छोड़ दें.
अमित शाह ने किया था दो दिवसीय दौरा
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार (16 मई 2024) को दो दिन के दौरे पर श्रीनगर पहुंचे थे. यहां उन्होंने पार्टी के नेताओं संग बैठक भी की. यह बैठक श्रीनगर के एक होटल में हुई. तब भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा था कि अमित शाह का यह कश्मीर दौरा राजनीतिक नहीं है. जानकारी के मुताबिक, इस दो दिन के दौरे में अमित शाह ने भाजपा और स्थानीय सिख सहित अन्य कई प्रतिनिधिमंडलों से भी बातचीत की. अमित शाह गुरुवार शाम सबसे पहले श्रीनगर पहुंचे थे. वह शुक्रवार सुबह कश्मीर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. कश्मीर के बारामूला निर्वाचन क्षेत्र में पांचवे चरण के तहत 20 मई को मतदान होना है.
Post a Comment