आपदा प्रबंधन को ले जिवीका दीदियों को किया जा रहा जागरूक - Jagrukta

आपदा प्रबंधन को ले जिवीका दीदियों को किया जा रहा जागरूक - Jagrukta


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

जीविका के सामुदायिक संगठनों के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में अगलगी एवं लू से बचाव तथा जल संरक्षण हेतु 7000 से अधिक जीविका दीदियों को जागरूक किया गया I 1027 स्वयं सहायता समूहों,  41 ग्राम संगठनों एवं 4 संकुल स्तरीय संघों के आयोजित बैठकों में अगलगी एवं लू से बचाव पर चर्चा किया गया तथा अगलगी एवं लू से बचाव के उपाय तथा आग बुझाने के तरीके के बारे में जीविका दीदियों को बतलाया गया I 

इस दौरान 6 स्थानों पर अग्निशमन केंद्र के कर्मियों के द्वारा आग बुझाने के बारे में विस्तार से बताया गया और आग बुझाने के तरीके को प्रदर्शित कर दिखाया गया I 

5 स्थानों पर पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से अगलगी एवं लू से बचाव से संबधित वीडियो फिल्म प्रदर्शित किया गया I हिसुआ प्रखंड में 4 ग्राम संगठनों की दीदियों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर आम लोगों के अगलगी एवं लू से बचाव तथा जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाया गयाI विगत एक सप्ताह में जिला के 30000  से अधिक जीविका दीदियों को अगलगी एवंं लू से बचाव तथा जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post