New Delhi, (Foreign Desk): नया भारत घर में घुसकर मारता है। ये बयान किसी भारतीय ने नहीं बल्कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर दिया है। पाकिस्तान ने पहली बार वैश्विक मंच पर अपने डर का इजहार करते हुए स्वीकार किया कि भारत से डरने की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कहा कि भारत उनके देश में घुसकर मार रहा है। उन्होंने माना कि भारत आज इतना ताकतवर है कि वह सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दूसरी जगहों पर भी अपने दुश्मनों को खत्म करने की काबिलियत रखता है। अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अकरम ने कहा, 'नया भारत आपके घर में घुसकर आपको मारता है।'
इसी महीने संयुक्त राष्ट्र की महासभा को संबोधित करते हुए अकरम ने बताया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सुरक्षा परिषद के साथ ही महासचिव और महासभा के अध्यक्ष को पाकिस्तान में टारगेट किलिंग के भारत के अभियान के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भारत की गतिविधियां सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कनाडा और अमेरिका के साथ ही संभवतः अन्य देशों तक बढ़ी हैं। पाकिस्तानी प्रतिनिधि का इशारा कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और अमेरिका में खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के प्रयासों को लेकर भारत पर लगे बेबुनियाद आरोपों तरफ था।
पीएम मोदी के बयान का किया जिक्र
वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए अकरम ने कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समर्थकों से कहा था कि आज भारत के दुश्मन भी जानते हैं कि यह मोदी है। यह नया भारत है। ये नया भारत घर में घुसकर मारता है।' पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने आगे कहा, 'यह नया भारत खतरनाक इकाई है। यह सुरक्षा नहीं, असुरक्षा पैदा करने वाला है।'
पाकिस्तान में 20 आतंकियों की हत्या
इससे पहले एक ब्रिटिश अखबार गार्डियन ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत सरकार ने विदेशों में रहने वाले आतंकियों को खत्म करने की रणनीति के तहत पाकिस्तान के अंदर वांछित व्यक्तियों की हत्याएं कीं। रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत ने पाकिस्तान के अंदर कम से कम 20 आतंकियों को खत्म किया है। खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा गया कि 2023 में इन हत्याओं में काफी वृद्धि हुई, जब लगभग 15 लोगों को निशाना बनाया गया। इनमें से अधिकांश को अज्ञात बंदूकधारियों ने करीब से गोली मारी थी।
इसके पहले कुछ पश्चिमी देशों ने भी दावा किया था कि भारत सरकार के इशारे पर उनकी धरती पर लोगों को निशाना बनाया गया। पिछले साल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ था। भारत ने कनाडा के आरोपों का खंडन करते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया था। निज्जर की जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप लगाने के अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री ने हत्या में भारत की संलिप्तता को लेकर कोई सबूत नहीं दिया था। हाल ही में कनाडा ने हत्या के मामले में 4 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया था। तब भी कनाडा में भारतीय एजेंसियों के शामिल होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद भारत ने कनाडा को फिर से याद दिलाया था कि उसके आरोप किस तरह से बेबुनियाद थे।
Post a Comment