नगर को जाम से मुक्त कराने को ले पुलिस की पहल, जब्त किए दर्जनों ई -रिक्शा

👉

नगर को जाम से मुक्त कराने को ले पुलिस की पहल, जब्त किए दर्जनों ई -रिक्शा


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने नगर में जाम की झाम से मुक्ति दिलाने के लिया कमर कस लिया है। 

जाम की समस्या से निजात पाने को लेकर पहल आरंभ की है। इसके तहत जाम की समस्या के कारण यातायात काफी समय तक बाधित रहता है। इसलिए शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए निर्णय लिया गया  है। इसके तहत नगर के अंदर बगैर निबंधन वाले ई-रिक्शे का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा और सभी ई- रिक्शा निर्धारित ठहराव स्थल पर ही रुकेंगे। 

बगैर निबंधन वाले ई-रिक्शे का परिचालन पूर्णतः बंद:-

इस संबंध में ई रिक्शा चालकों और उनके मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे बगैर निबंधन वाले ई -रिक्शा को लेकर शहर में प्रवेश नहीं करें और यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें।

इस क्रम में यातायात थाना की ओर से अनवरत अभियान चलाकर बगैर निबंधन वाले दर्जनों ई -रिक्शा को जब्त कर थाना लाया गया और कानूनी कार्रवाई की गई। 

कार्रवाई के बाद सभी ई -रिक्शा मालिकों व चालकों में हड़कंप मचा है। 

यातायात पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दरम्यान शहर में बिना निबंधन के चल रहे कुल 34 ई रिक्शा को जब्त कर थाना लाया गया  जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से सभी ई -रिक्शा मालिकों व चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post