बम धमाकों से दहलेगी दिल्ली! फिर आया धमकी भरा E-Mail, 2 बड़े अस्पतालों को उड़ाने की धमकी

बम धमाकों से दहलेगी दिल्ली! फिर आया धमकी भरा E-Mail, 2 बड़े अस्पतालों को उड़ाने की धमकी

 


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर बम धमाके से दहलाने वाला ईमेल आया है. इस बार दो बड़े सरकारी अस्पताल को उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद से पुलिस हरकत में आ गई है. सर्च अभियान तेज कर दी गई है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बुराड़ी के एक सरकारी अस्पताल और संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल मंगोलपुरी को धमकी मिली है.दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुराड़ी और सजंय गांधी अस्पताल में धमकी वाला ईमेल आया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने फायर विभाग को भी इस मामले में सूचना जारी की गई है. खबर मिलते ही मौके पर अस्पतालों में पुलिस के अलावा दमकल विभाग, बम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच चुकी है. सभी जगहों की तलाशी जारी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post