नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर उग्रवाद प्रभावित दनियां जंगल के पास युवक की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी। मृतक का मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया गया। घटनास्थल नवादा या झारखंड के मामले में पुलिस उलझी हुई है। ऐसे में शव को कभी कौआकोल तो कभी झारखंड राज्य के गांवा भेजा जा रहा है।
मृतक की पहचान झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला गांवा थाना क्षेत्र के डुमरझार गांव के मुकेश साव पिता सोमर साव के रूप में की गयी है।
घटनास्थल पर भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें पड़ी है। वैसे मृतक कहां किस काम से आ रहा था इसका खुलासा नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों का मानना है कि मृतक शराब तस्कर था तथा लेनदेन के विवाद में उसकी हत्या कर शव को जला मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया है।
कौआकोल पुलिस इन मामलों में मौन साध रखी है। घटनास्थल झारखंड राज्य का बता अपना पल्ला झाड़ने में लगी है। बहरहाल मामला चाहे जो हो, युवक को जिंदा जलाये जाने की चर्चा जोरों पर है।
Post a Comment