विद्यालय में सोये शिक्षक की चार छात्रों ने की पिटाई,मारपीट का विडियो वायरलCRIME

👉

विद्यालय में सोये शिक्षक की चार छात्रों ने की पिटाई,मारपीट का विडियो वायरलCRIME


-दो लैपटॉप व मोबाइल ले गये साथ


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 
जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाना क्षेत्र के मझगांवां डीपीएस पब्लिक स्कूल कैम्पस में सोये विद्यालय के कम्प्यूटर शिक्षक पर गांव के ही चार छत्रों ने जानलेवा हमला किया। घटना के बाद दो लैपटॉप व दो मोबाइल साथ लेकर चलते रहा। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना थाने को दी गयी है। 

पीड़ित शिक्षक आर्यन राज का आरोप है कि जब विद्यालय कैम्पस में सोया था अचानक गेट खोलकर चार लड़के प्रवेश कर गये तथा सुप्तावस्था में लाठी डंडे से हत्या की नियत से जानलेवा हमला कर दिया। इस क्रम में बेडरूम में रखा दो लैपटॉप व दो मोबाइल साथ लेकर चलता रहा। वारदात विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। 

हमलावरों में गांव के ही गौरव कुमार पिता बलराम प्रसाद, अंकित कुमार पिता सुनील प्रसाद, बिक्रम कुमार पिता संजय प्रसाद समेत चार शामिल हैं। 

आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष ने मामले की जांच आरंभ की है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post